साप्ताहिक लोकडाउन , बंद रहे बयाना के बाजार

Jul 26, 2020 - 01:14
 0
साप्ताहिक लोकडाउन , बंद रहे बयाना के बाजार

बयाना भरतपुर

बयाना 25 जुलाई। कोरोना संक्रमण नियंत्रण उपायों के तहत घोषित किए गए साप्ताहिक लोकडाउन के अनुसार आज शनिवार को कस्बे के सभी बाजारों सहित अनाज मंडी, सब्जी मंडी, आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।जो रविवार को भी इसी प्रकार बंद रहेंगे। पिछले सप्ताह भी कस्बे में इसी प्रकार बंद रहा था।    बयाना कस्बे में तेजी से बढते कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन की ओर से शनिवार व रविवार को कस्बे के सभी बाजारों व सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी सहित सभी व्यवसायिक परिसरों व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय व्यापारीयों व नागरिकों की सहमति से लिया गया था। जिसके अनुसार आज शनिवार को कस्बे के सभी बाजार, सब्जीमंडी व अनाज मंडीआदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। जबकि कस्बे के गली मौहल्लों व जाटव बस्ती में किराना, सब्जीयों, चायपान आदि की दुकानें लाॅकडाउन की परवाह किए बिना खुली रही। सब्जी मंडी में सुबह के समय कई थोक फल सब्जी कारोबारीयों ने अपनी दुकानें दिखावटी बंद रखकर रोजाना की तरह कारोबार किया। वहीं लाॅकडाउन के बंद का यहां के रीको औधोगिक क्षेत्र स्थित औधोगिक प्रतिष्ठानों व क्रेशर उधोगों एवं कई मोटर वाहन शोरूमों पर कोई असर नही देखा गया। वहां रोजाना की तरह कारोबारी गतिविधियां संचालित रहीं। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य ने सभी व्यापारीयों व नागरिकों से कोरोना नियंत्रण उपायों व मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने का अनुरोध करते हुए बताया है कि गत दिनों कस्बे के व्यवसाईयों व अन्य लोगों के साथ हुई बैठक के अनुसार अब कस्बे के सभी बाजार व मंडीयां आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान सोमवार को सुबह 9 बजे बाद खुलकर रोजाना की भांति खुलेंगे तथा रक्षाबंधन व कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए इस बार अगले सप्ताह 1 व 2 अगस्त को बाजार रोजाना की भांति खुलेंगे।  इधर कस्बे के नागरिकों व व्यवसाईयों ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कस्बे के बाजारों व मंडीयों एवं गली मौहल्लों में नगरपालिका की फायर बिग्रेड मशीन, जेट मशीन व हस्त चालित छोटी मशीनों से हाइपोक्लोराइड व सेनेटाइजर का छिडकाव कराए जाने की मांग की है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow