खेड़ा ब्राह्मण में जेसीबी की सहायता से ग्राम पंचायत प्रशासन ने आम रास्ते से हटवाये अतिक्रमण
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत खेडा ब्राह्मण में बुधवार को ग्राम पंचायत प्रशासन द्धारा जे सी बी की सहायता से शमशान और गांव सैंत रोड़ तक अतिक्रमण हटाये गए। ग्राम पंचायत खेड़ा ब्राह्मण द्वारा सरपंच समय सिंह के नेतृत्व में गाव की शमशान भूमि व गांव से सैंत रोड़ तक लगभग एक किलोमीटर लंबे आम रास्ते में लोगो द्धारा गोबर औऱ घूडे डाल कर किये गए अतिक्रमणों को पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों से समझाइश कर जेसीबी की सहायता से हटाकर गोबर ईंधन और कूड़े करकट आदि को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर बाहर डलवाया गया इसके अलावा जेसीबी की सहायता से सड़क के दोनों ओर ओके बबूल के पेड़ और झाड़ियों को भी उखाड़ कर रास्ता चौड़ा और सुचारू किया गया। सरपंच सिंह के अनुसार इस कार्य मैं वार्ड पंच निर्मला देवी और उनके पति पूरन चंद सहित गांववासियो ने सक्रिय योगदान दिया। सरपंच समय सिंह ने चेतावनी दी है कि भविष्य मे सार्वजनिक स्थानो पर लोगो द्वारा अतिक्रमण करने पर उन्हें 5100 रुपये आर्थिक दन्ड भुगतने के साथ अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने पड़ेंगे ।और नहीं करने पर ग्राम पंचायत द्धारा ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावेगी।