भीलवाड़ा जिले की सड़क परिवहन संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले भाजपा नेता, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली मे फोरलेन , बाईपास की विभिन्न समस्याओं हाईवे पर निर्माण कार्य की धीमी गति एवम मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल जहाजपुर विधायक गोपी मीणा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी मिले ओर सड़क परिवहन संबंधित विभिन्न समस्याओ संबंधी ज्ञापन सौंपा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली विधायक गोपाल खंडेलवाल विधायक गोपीचंद मीणा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी ने मुलाकात कर जिले भर में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य मार्ग में बनने वाले पुलिया के धीमी गति से चल रहे निर्माण के कारण हो रही दुर्घटनाओं के साथ दिए जा रहे मुआवजा की बढ़ोतरी , हमीरगढ़ कस्बे में जाने के लिए मुख्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग से रेलवे फाटक से रास्ता दिए जाने ,भीलवाड़ा में प्रवेश के दौरान मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से पुलिया के पास रास्ता दिए जाने की गम्भीर समस्या से अवगत कराया
जहाजपुर विधायक गोपी मीणा ने बताया कि जहाजपुर क्षेत्र में शकरगढ़ चौराहे से नागजी बांध वह पंडेर तक घटित हो रही दुर्घटनाओं के संदर्भ में एवम ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिए तथा विभिन्न समस्याओं से अवगत करा निदान की मांग की
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि एनएच 148 गुलाबपुरा से उनियारा सड़क निर्माण में जहाजपुर तहसील के किसानों की आबादी भूमि का मुआवजा दिलाने बाबत भी ज्ञापन सौंपा
रायला टोल नाके के पास पानी भराव की गम्भीर समस्या से भी अवगत कराया सभी समस्याओ के निराकरण की मांग की
मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने मांडलगढ़ विधानसभा की सड़क परिवहन संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया
एन एच 12 देवली से कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग ईटटुंडा रोड के पास और ब्रिज का कट दिलाने की बाबत एवं 12 टिकड से पहले कुचल वाड़ा खुर्द ग्राम मे कट देने बाबत ज्ञापन सौंपा
ब्राह्मणों की सरेरी की सड़क परिवहन की समस्याओं को लेकर अवगत कराया, हरीपुरा चौराया मांडल से देवगढ़ पाली तक नए एचएन का सर्वे करा कर मार्ग घोषित किया जाने की मांग की , केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता पूर्वक सुनकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया