ग्रामपंचायत की लापरवाही के चलते हैडपम्पो से पानी लाने को मजबूर महिलाएं व बच्चे
भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली
गुरला:-गुरला नेशनल हाईवे 758 गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथुरिया के अन्तर्गत वार्ड नं 9 और 10 सोपुरा गांव में पनघट योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण पेयजल आपूर्ति के लिए कराया गया था जिसके निर्माणकार्य मे घटिया सामाग्री के उपयोग किए जाने के कारण ग्रामपंचायत द्वारा निर्मित पानी की टंकी एक वर्ष पहले टूटकर धराशाही हो गई|
टंकी के धराशाही होने के बाद सोनपुर गाँव के ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे है, ग्रामीणो द्वारा कई बार ग्रामपंचायत सरपंच व सचिव को इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ जिसके चलते महिलाये व बच्चे हैडपम्पों से पानी लाने को मजबूर हो गए है इतना ही नही पनघट योजना के तहत लगी पाईप लाईन व टंकी टुटने से पानी बर्बाद हो रहा है जब तक मोटर चलती तब तक पानी बहता रहता है लेकिन ग्रामपंचायत को समस्या का संगयान होने के बाद भी इस और कोई ध्यान नही है वहीं ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निपटने के लिए नई टंकी लगाने की मांग की