विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया अलवर-भरतपुर रोड पर छक्काजाम
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बगड़ राजपूत मे लगभग 5 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए आज ग्रामीण महिलाओं ने अलवर भरतपुर मार्ग को बगड़ घाटी जीएसएस के पास महिलाएं सड़क पर बैठ गई जिस कारण से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई भरतपुर मार्ग को अवरुद्ध देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश कर रोड खुलवाया और बिजली विभाग के अधिकारियों एईएन बगड़ घाटी को मौके पर बुलाकर यह आश्वासन दिलाया कि कल खराब ट्रांसफार्मर बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा जिससे महिलाओं को मौके पर समझाइश कर आश्वासन दिला कर घर भेजेंग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी लगभग 5 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने में अनियमितता दिखा रहे हैं जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याएं सामने दिखाई दे रही है जिसमें देखा जाए तो पानी की समस्या मौसमी बीमारियों के कारण परिवार के सदस्य बीमार पड़े हुए हैं उनको मच्छरों के प्रकोप का समस्या दिखाई दे रही है इस कारण से आज उन्होंने Aen. कार्यालय का भी घेराव किया व भरतपुर मार्ग का विरोध कियाएईएन बगड़ घाटी ने बताया कि लगभग 4 दिन से बगड़ राजपूत की विद्युत ट्रांसफार्मर जो कि 25 केवी का था 25 केवी का ट्रांसफार्मर स्टोर में उपलब्ध न होने के कारण देरी हुई इसलिए अब 16 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर कल दिनांक08/10/ 2021 को दोपहर 12:00 बजे तक बदलवा कर विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दि जाएगी इस आश्वासन से महिलाओं को घर भेजा गया