वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी ने सकट सीएचसी के लिए भेंट किये पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सकट (अलवर, राजस्थान) कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी अलवर के द्वारा राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा के सहयोग से सकट कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए शनिवार को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 पीपीई किट भेंट किए।
वर्ल्ड विजन इंडिया की प्रोग्राम ऑफिसर मोनालिसा पति ने बताया कि इसी प्रकार वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी द्वारा सीएचसी राजगढ़ में चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 पीपीई किट चार बेड सीएचसी टहला में 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 20 पीपीई कीट एवं चार बेड की सुविधा दी। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर एडीपी अलवर वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 40 पीपीई किट एवं 8 बेड का प्रावधान राजगढ़ ब्लाक के ग्राम वासियों के लिए पूरा किया गया। इस मौके पर संस्था के स्टेन्ली नेशनल , रीमूल जय, सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा रंग लाल बाबूजी रामस्वरूप बाऊजी कजोड़ मल मीणा रमेश चंद सैनी सोनू सैनी राकेश कुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा