गुरलाँ को गुगल मैप पर दो स्थानों पर दिखाने से रिट विधार्थियों को परेशानी
भीलवाडा / बद्री लाल माली
गुरलाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 758 स्थित गुरलाँ गाँव को गुगल मैप पर सर्च करने पर गुरलाँ को दो स्थानों पर सर्च करता रहा था जिससे दुसरे जिले के रिट विधार्थियो को परेशानी का सामना करना पड़ा कई विधार्थी जिन्दल के पास गुर्लन (Gurlan) के नाम से सर्च हो रहा है तो दुसरा गुरला (Gurla) के नाम से सही जगह पर सर्च हो रहा है परन्तु विधार्थियो के प्रवेश पत्र पर Gurlan दर्ज था
गुरलाँ को गुग्गुल मैप पर दो स्थानों पर दिखाने से विधार्थियो को परेशानी हुई
गुरलाँवासियों व ग्राम पंचायत ने कि रिट विधार्थियो को भोजन, रहने की व्यवस्था
गुरलाँवासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से नास्ता , भोजन की व रहने की व्यवस्था की गईं 25 तारीख को हलवा पुडी तो 26 तारीख को खीर पुडी की व्यवस्था की गई रहने की लिए बस स्टैंड स्थित विधालय में की गई
व्यवस्था सहयोगी में इन्द्रमल माली, कन्हैया लाल गुर्जर, श्याम लाल सेन, विजय मेहता, ऊकार सिहं, नन्द सिह, बद्री लाल माली, सत्यनारायण सेन,कालू माली, मोन्टू वैष्णव,शंकर माली, चन्दू माली,विशाल सिंह , अन्य लोगों का सहयोग रहा है