निजीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फूंका मोदी का पुतला
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय ओर प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष किशन जाट के निर्देशानुसार यूथ काँग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व मे केंद्र की मोदी सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान के तहत पूर्व की काँग्रेस सरकार के द्वारा लोक कल्याण के लिए निर्मित सरकारी संपत्तियों जेसे ट्रांसमिशन लाइन, टेलिकॉम टावर, गैस पाइपलाइन, हवाई अड्डे, सड़के, रेलवे स्टेशन, बन्दरगाहो, पीएसयू समेत सरकारी कंपनियों की करीब 60 खरब की सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार ने बिक्री की तैयारी कर निजी हाथो मे देने का देश विरोधी निर्णय किया उसके विरोध मे यूथ काँग्रेस भीलवाड़ा द्वारा सूचना केंद्र पर विरोध प्रदर्शन कर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया ।
इस दौरान युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओ ने इस देश विरोधी निर्णय के खिलाफ भीलवाडा मे जागरूकता कार्यकर्मो का आयोजन कर आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दोरान यूथ काँग्रेस के सेकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीएस राजु जाट, निसार सिलावट, अख्तर मेव, राजकुमार खटीक, इमरान सिलावट, अर्जुन सिंह, विजेश खोईवाल, नौशाद कुरैशी, तिलक राज खटीक, समीर अंसारी, सचिन, रवि आदि युवा कार्यकर्ता मोजुद थे।