विद्युत करंट लगने से इलाज के दौरान युवक की मौत, लाइनमैन पर लग रहे गंभीर आरोप
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम मूंडियाखेड़ा दिवली मैं निजाम खा पुत्र मजीद खा मेवअपने खेत पर कृषि कार्य करते हुए तभी निजाम ने रसूलपुर फीडर में कार्यरत ड्यूटी पर माधो सिंह को एक तारीख प्रातः 10:00 बजे करीब लाइनमैन को फोन किया कि मुझे कृषि कार्य संबंधी कुछ कार्य करना है इसलिए लाइन को शीड डाउन देना फिर लाइन मैन के कहे जब वार्तालाप हो गई तो शीडडाउन मिलने के पश्चात अनुसार निजाम अपने कृषि कार्य में जुट गया
ऐसे में अचानक से ही लाइन में विद्युत प्रभाव शुरू हो गया जिसके चलते निजाम को विद्युत करंट लगने से झटके से दूर फेंक दिया जिस पर पता लगने पर ग्रामीणों ने उसे संभाला और लक्ष्मणगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये जिसके चलते निजाम को अलवर रेफर किया वहां स्थिति गंभीर होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया वहां सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया शुक्रवार प्रातः कॉल लक्ष्मणगढ़ हॉस्पिटल पर लेकर आए जहां लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अजीत सिंह की मौजूदगी में मृतक निजाम के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया
इधर मृतक के परिवार जनों का कहना है कि विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन माधव सिंह रसूलपुर फीडर पर ड्यूटी करता है इस की लापरवाही के चलते हमारे बच्चे की मौत हुई है इनसे फोन पर वार्तालाप करने के पश्चात हमने कार्य किया फिर अचानक से लाइन से सिड डाउन खोला जिसके चलते हमारे बच्चे की मौत हुई है परिवार घर से बेघर हो गए हैं अब कौन रखवाला घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल है अब देखना यह है की लाइनमैन के खिलाफ विद्युत विभाग क्या कार्रवाई करता है।