महुआ बाजार में आगजनी रोकने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी व दमकलकर्मी का व्यापारियों ने किया सम्मान

Sep 18, 2023 - 18:05
 0
महुआ बाजार में आगजनी रोकने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी व दमकलकर्मी का व्यापारियों ने किया सम्मान

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 18 सितंबर महुआ उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार थड़ी मार्केट में 18 मई2023  की रात्रि को हुए भीषण अग्निकांड में पांच थडियों में रखा सामान जलकर राख हो गया वहीं शेष दुकानों मैं रखे सामान व  अन्य दुकानों को आगजनी से बचाने में अपनी जान जोखिम में डालकर वीरता पूर्वक कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व दमकलकर्मीयो का महुआ के व्यापारियो ने  श्री लक्ष्मी गारमेंट के प्रोपराइटर  लक्ष्मण मेंबर के नेतृत्व में थड़ी मार्केट में माला  साफा  पहनकर स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया

थड़ी मार्केट के खेमचंद किवड़िया ने बताया कि विगत 18 मई 2023 रात्रि को महुआ कस्बे के मुख्य बाजार थड़ी मार्केट में अचानक आग लग गई जिसमें मेरे सहित पांच दुकानों में रखे सामान जल गया हमारी दुकानों सहित शेष दुकानों  को आगजनी से बचाने में अपनी जान जोखिम में डालकर सहयोग करने वालेमहुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी बालाहेडी थाना अधिकारी  सब इंस्पेक्टर जन्मेजाराम ड्यूटी अधिकारी बृज किशोर शर्मा हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश संजय रविंद्र कांस्टेबल बने सिंह गौरीशंकर शर्मा दिनेश हितेश सनी राजकुमार भागीरथ नरेश देवेंद्र भगवान सिंह राकेश चूरू चालक मुकेश दमकल कर्मी अरुण सिंह चौहान वेद सिंह रविंद्र सैनी मनोज गुर्जर भारत सिंह गुर्जर भीम सिंह मीणा अरुण सिंह चौहान केवल राम मीणा नमो नारायण शर्मा ड्राइवर नागरिक सद्दाम छोटे खान को माला  साफा पहनकर स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया 

इस अवसर पंडित महेश आचार्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी खेमचंद किवाड़िया,राकेश देवतवाल, प्रहलाद गोयल दिनेश बंसल,राकेश बंसल, महेंद्र  तेगरवाल विनोद बालाडा,सुवि सांथा, गुलशन साहू, धीरज रहिसवाल,दयाशंकर किवाड़िया, राजू गोस्वामी,शीतल पार्षद गुलशन साहू उदयभानु  सहित अनेक गणमान्य नागरिक व्यापारी मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................