देखो हमारे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान के नारे से गूंजा जहाजपुर, पैगंबर-ए-इस्लाम की मनाई यौमे विलादत
जहाजपुर (आज़ाद नेब) इस्लामी महीना रबी उल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद स.अ.व.स की पैदाइश हुई इसलिए सभी मुस्लिम इस दिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला जो बाबा सय्यद शाह की दरगाह से शुरू हुआ चमन चौराहा, गोल हथाई, किले का रास्ता, जामा मस्जिद, बड़ का चौक, आशा पुरी माता, जय सिया राम मार्ग, गलगट्टी से तकिया मस्जिद, बस स्टैंड, माली मौहल्ला, नेबों का मौहल्ला, कीर मौहल्ला, खाती खतोड़, रसलदार मौहल्ला से सदर बाजार होता हुआ नौ चौक से चमन चौराहे पर खत्म हुआ।
जुलूस का जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर छबील, शर्बत, खीर, फ्रूट कस्टर्ड, लच्छीदार मावा, मैंगो ड्रिंक सहित अन्य पेय पदार्थ की स्टाले लगाई। जुलूस में मुस्लिम समाज के बच्चे, जवानों हाथों में झंडे देखो हमारे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान, आका की आमद मरहबा, मरहबा या मुस्तफा के नारों से नगर को गुंजा दिया। मुस्लिम समुदाय ने नगर में नबी के जन्मदिन के मौके पर जबर्दस्त जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।