अंग्रेजों की तोप ओर बंदूकों को तीर कमांन से किया था मूंडा ने चकनाचूर
बिरसा मुंडा की जयंती पर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आदिवासियों की कि हिमायत कहा अब नहीं सहेंगे अन्याय
आदिवासी योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की किशोरपुरा में धुम-धाम से मनाई जयंती
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) इलाके के किशोरपुरा गांव स्थित मीणा समाज भवन में बुधवार को आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले महान क्रांति कारी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगो ने धूम-धाम से मनाई । कार्यक्रम में भगवान मुंडा के चित्र पर लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।इस अवसर पर आदिवासी नेता किशोरपुरा ने कहा की बिरसा मुंडा महान राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता सेनानी और जाबांज योद्धा थे।उन्होंने कहा की आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा ने महज 20 साल की उम्र में ही अंग्रेजो की जमीदारी और राजस्व व्यवस्था के खिलाप लड़ाई की शुरवात कर दी थी । उन्होने ब्रिटिश सेना की तोप और बंदूकों को तीर कमान से ध्वस्त कर पराजित कर दिखाया। मीना ने कहा की बिरसा को अंग्रेजी सेना ने तरह तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित किया पर उन्होंने हार नहीं मानी अंत में उनको रांची की जेल में डाल दिया गया जहा उनको धीमा जहर देकर बेरहमी से जल्लादो ने मार डाला।मीना ने कहा की झारखण्ड रांची के खूंटी अलिहातु के इस महान क्रांति कारी मुंडा को नमन करने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वहा गए हैं।प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत सहित कई संगठनों और पार्टी के नामचीन लोग भी आज बिरसा मुंडा को नमन करते देखे जा रहे हैं।इस अवसर पर संत जगदीशानंद महाराज, सुरेश मीणा किशोरपुरा, अमित मीणा बागावास चौरासी, प्रमोद मीणा शाहपुरा, प्रकाश मीणा गुड़ा, विनोद कुमार मेघवाल, राजेश खटाणा किशोरपुरा, मंगेजाराम मेघवाल, पंकज मीणा किशोरपुरा, अभिजीत सिंह राठौड़, संजय मीणा, चौथमल शर्मा, पाबूदान सिंह, राजेंद्र योगी, बद्री प्रसाद कुमावत सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।