आरएलपी सुप्रीमो व I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

Mar 27, 2024 - 07:23
 0
आरएलपी सुप्रीमो व I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

मकराना (राजस्थान) मोहम्मद शहजाद) नागौर लोकसभा सीट से I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद मंगलवार को नागौर जिले में प्रवेश करने के साथ ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का रोड शो रखा गया और जगह-जगह कांग्रेस व आरएलपी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनंदन भी किया गया। आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल का काफिला नागौर जिले के परबतसर कस्बे से रोड शो के रूप में रवाना हुआ। जहां से बिदियाद होते हुए मकराना के गुणावती घाटी चौराहे से होता हुआ शहर के बाई पास तिराहा पर पहुंचा। जहां पर मकराना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस व आरएलपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद पुलिस थाना से जूसरी गांव से होते हुए कुचामन की तरफ रोड शो प्रस्थान कर गया। इस दौरान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि निश्चित ही किसान विरोधी ताकतों को नष्ट करना है और I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मुझे मौका दिया गया है तो नागौर लोकसभा क्षेत्र की जनता की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाऊंगा और अन्याय के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ते रहेंगे। बेनीवाल ने कहा की किसानों के खिलाफ बने काले कानून के खिलाफ मोदी सरकार के गठबंधन को छोड़कर सड़कों पर आया। जिस तरह मोदी सरकार ने देश में हाहाकार मचा दिया, सेना ठेके पे, किसान अड़कों पे, पेट्रोल डीजल सौ रुपए चला गया,

रसोई गैस के दाम बढ़े इससे लोगो की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा देश के बड़े पूंजीपति जिनके ईडी की रेड हुई वो रातों रात कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करके उम्मीदवार बनकर आ गए। तीन तीन बार हारे हुए चौथी बार तैयार हो गए। ये चुनाव पूंजीपतियों के खिलाफ, जनता की आम भावना के खिलाफ चुनाव है, ये जनता तय करेगी की नागौर का सांसद कौन होगा मोदी और अमित शाह तय नहीं करेंगे। उन्होंने कहा बहुत से नेताओ ने बीजेपी के टिकट वापिस लौटा दिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने बुधवार को नागौर में होने वाले नामांकन सभा में अधिक से अधिक संख्या पहुंचने की अपील की। इस दौरान नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, डीडवाना के पूर्व विधायक चेतन डूडी, आरएलपी से मकराना विधानसभा के प्रत्याशी रहे अमराराम चौधरी, खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, मकराना कांग्रेस शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, ग्रामीण कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलीप सिंह गैलासार, चैन सिंह कूकना, अब्दुल गफूर चौहान, गुलाम रसूल सिसोदिया, मोहम्मद असलम चौधरी सहित कांग्रेस व आरएलपी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है