मुख्यमंत्री ने हरसोरा में मूर्ति अनवारण और नीमराना में एमओयू पर किए हस्ताक्षर
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) राजस्थान के मुख्यमंत्री बानसूर में हरसोरा मूर्ति अनावरण करने के बाद नीमराना के जापानी औधोगिक क्षेत्र में पहुंचे। हेलीपैड पर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का स्वागत किया। भारी फोर्स के साथ मुख्य्मंत्री का काफिला जापानी औधोगिक क्षेत्र में स्थित कोमाची होटल पहुंचा। होटल में मुख्यमंत्री लंच करने के बाद डाइकिन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस डीजेआईएम में जापानी उद्धमियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में 11 औद्योगिक इकाइयों के लिए 1338 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर एमओयू पर साइन किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली सहित भिवाडी पुलिस अधीक्षक शांतनु सिंह सहित फोर्स व प्रशासनिक अमला मौजूद रही।