भीषण गर्मी में पेयजल का मंडराता संकट: 30 दिन के अंदर किशोरपुरा के पीएचईडी विभाग मे हुई दूसरी चोरी, पाइपलाइन गायब
पंचायत भवन से उठाई अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग, गुढ़ा थाना अधिकारी ने दिया प्रभावी कार्यवाही का आश्वाशन, जलदाय विभाग के द्वारा लगाए गए टैंकरों से हो रही है गांव में पानी की आपूर्ति
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) किशोरपुरा ग्राम पंचायत मे लगातार सरकारी उपक्रमों की चोरी की घटनाओं से आक्रोशित सरपंच मोहन लाल सैनी एवं प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीना किशोरपुरा ने अब चोरों के खिलाफ प्रभावी कारवाई अमल में लाने की ठानी है। उन्होने बताया कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास पीएचइडी विभाग का बोरिंग खराब होने के कारण 28 अप्रैल को केबल व पाइप निकलवाए गए थे जिसको रात के अंधेरे में अज्ञात चोर चुरा ले गए। एक महीने पहले भी चोढानी की ढाणी से चोरों ने बोरिंग से केबल चुरा ले गए थे। गांव में विद्युत के पोलो पर से भी चोर कई बार डीपी चुरा ले गए। सुरेश मीणा ने बताया की उक्त चोरी की घटनाओं की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। एसएचओ संजय वर्मा ने संदिग्ध शरारती तत्वों पर नजर रख कर पुलिस को सूचना देने की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीएचडी विभाग के द्वारा सुचारू रूप से टैंकर चलाए जा रहे हैं वरना गर्मी के इस मौसम में पेयजल की समस्या से झुझना पड़ता।
गांव के युवा नेता सुदर्शन सिंह शेखावत, जेपी खटाना, राजेश खटाना, लीलाराम खटाना, बाबूलाल मेघवाल, बजरंग सिंह शेखावत, नरेश कुमावत, चंदन सिंह शेखावत,अशोक सैनी, सुरेश सैनी, भरत सिंह, देवेंद्र सिंह शेखावत, सहित कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़कर चोरी की वारदात खोले जाने की मांग की है ।