मुख्यमंत्री के नाम अलवर के पूर्व सासंद भँवर जितेन्द्र सिंह व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली के माध्यम से राहुल गांधी को दिया ज्ञापन
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी के सानिध्य में 18 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चले महासंघ के पदाधिकारी
अलवर (राजस्थान) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान के अलवर जिले में प्रवेश करने पर अलवर की कटी घाटी से शुरू हुई यात्रा में अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी व पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होकर 18 किलोमीटर की यात्रा तय की !
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि महासंघ की टीम द्वारा अलवर में राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया , साथ ही आयुष नर्सेज की विगत 10 वर्षों से बकाया चली आ रही मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के माध्यम से राहुल गांधी को ज्ञापन दिया गया !
महासंघ के प्रमुख महामंत्री सत्यवीर सिंह आर्य ने बताया कि आयुष नर्सेज को मेडिकल नर्सेज के बराबर पे - ग्रेड व नर्सिंग भत्ता देने ,आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू करने, आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर नर्सिंग ऑफिसर करने,नर्सेज की 1000 से ऊपर भर्ती को मंजूरी देने, नर्सेज भर्ती को लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाने, नर्सेज के ग्रामीण कैडर को मूल कैडर में मर्ज करने सहित अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया गया तथा महासंघ के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही मुख्यमंत्री गहलोत की वार्ता बैठक आयोजित करवाने की भी मांग रखी गई !
भारत जोड़ो यात्रा अलवर में राहुल गांधी व अशोक गहलोत तथा उनकी तमाम कैबिनेट का स्वागत करने वालों में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी के साथ महासंघ के प्रमुख महामंत्री सत्यवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा , कैलाश चन्द्र मांडिया, महेंद्र कुमार चौधरी, अलवर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद तिवारी राजेश कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महेंद्र कुमार शर्मा ,दयाचन्द गुप्ता, ओम प्रकाश मीणा ,कृष्ण मुरारी सैनी, रोहिताश कुमार मीणा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे ! अलवर टीम की ओर से सतीश शर्मा व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कंधे से कंधा मिलाकर महासंघ को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया !