अलावलपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन: निकली भव्य शोभायात्रा
नौगांवा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) नौगांवा तहसील के अलावलपुर गांव में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ की जिस का समापन 24 मई को होगा 25 मई को नवनिर्मित मंदिर पर नत्थू राम महाराज की मूर्ति स्थापना व भंडारा किया जाएगा यह प्रोग्राम बाबा नत्थू राम के सानिध्य में और समस्त राजपूत समाज और ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है समाज सुधारक बाबा नत्थू राम महाराज की मूर्ति की स्थापना पर 41 कलशऔ की यात्रा तकिया से रामलीला मैदान अलावलपुर तक निकाली गई
जिसमें राजपूत समाज के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रसगन सरपंच महोदय एवं समाजसेवी दरबार सिंह सचिव जय सिंह एवं सीताराम कोषाध्यक्ष मोहन नवयुवक मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं राजपूत समाज सेवा समिति के सभी सदस्य एवं गांव अलावलपुर, रसगन, सेकमबास, शेरपुर बास, झंडा खेड़ी, रब्बाका, नौगांवा, मंडापुर, कॉलोनी, जाहरखेड़ा, माचिया बास, खुशपुरी कुल 12 गांव के राजपूत समाज के बड़े बुजुर्ग एवं माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
श्रीमद् भागवत कथावाचक नंदगांव निवासी पंडित श्री रोहित कृष्णा व्यास जी हैं अपनी अमृतवाणी से भक्तजनों पर रस की गंगा बहाएंगे, 24 मई 2023 बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा संपूर्ण होगी । एवं रात्रि में विशाल सत्संग का आयोजन किया जावेगा और 25 मई 2023 को सुबह बाबा नाथूराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं विशाल भंडारा होगा जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद लेंगे