शिक्षक व शिक्षिका ने पुत्र के जन्मदिन पर बच्चों को बांटे स्कूल बैग
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर क्षेत्र के गाँव तसई के सरकारी विधलाय में कार्यरत शिक्षक योगेश गर्ग ने व उनकी पत्नी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दरावली में कार्यरत अध्यापिका सपना गोयल ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित गड़रिया लुहारों के बच्चों को स्कूल बैग ,पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी वितरित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है। इसके साथ ही अध्यापिका सपना ने अपनी कर्मस्थली सुन्दरावली में भी कक्षा 1 से 5 तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी स्कूल बैग ,कॉपी,पेंसिल,कटर, रबर का वितरण किया।तथा अलवर रोड पर गाड़िया लोहार कॉलोनी में गरीब गाड़िया लोहार परिवार के 15 रेगुलर पढ़ने जा रहे बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की है।वही शँखनाफ़ फाउंडेशन संस्था द्वारा इन बच्चों की पढ़ाई व ट्यूशन की जिम्मेदारी ले रखी है शंखनाद फाउंडेशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल ने अध्यापिका को धन्यवाद देकर आभार जताया । इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रामावतार मित्तल,पार्षद कोशन ऐरन,समाजसेवी निहाल सिंह ,सागर मित्तल ,गोरी शर्मा,अभिषेक कुमार,आदि सदस्य मोजूद रहे।