जयपुर माली महासंगम में गांवों से हजारों की तादाद में लोग रवाना होकर पहुंचे
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
जयपुर में रविवार को होने वाले माली महासंगम को लेकर गांवों से हजारों की संख्या में लोग रवाना हुए। बाघोली की नदी बस स्टैंड पर सैनी समाज के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर माली महासंगम में पहुंचे। जोधपुरा,बाघोली, राजीव पुरा, जगदीशपुरा ,पापड़ा, पचलंगी ,जहाज, मणकसास, गुड़ा ढहर,पौख,नेवरी,ककराना, चंवरा, दीपपुरा,किशोरपुरा,छापौली आदि गांवों से रविवार सुबह बस, जीपों, बोलोरो व अन्य साधनों से माली महासंगम की सभा में पहुंचे। 12% आरक्षण लेने की मांग व समाज को संगठन करने व अन्य मुद्दों पर चर्चाएं होगी। सरपंच जतन किशोर बाघोली, किशन लाल सैनी, सरपंच रोहिताश सैनी जोधपुरा, भोमाराम सैनी, गणेश सैनी राजीव पुरा, कैलाश स्वामणा, सरदारा राम माली, गिरधारी लाल, पूर्व सरपंच फुलचंद सैनी, पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी पापड़ा, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी पौंख सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।