राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे कांटवाडी़ के ग्रामीणो ने की 03 साल से बंद पड़े विद्यालय को पुनः चालू कराने की मांग
अलवर (राजस्थान/ रितीक शर्मा) जहां राजस्थान प्रदेश की सरकार बच्चे बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने का दावा करते हैं और कहती है कि हमने प्रदेश में लगातार विद्यालय क्रमोन्नत किए और विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में परिवर्तित कर बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काटवाडी गांव में 3 वर्ष से विद्यालय के बंद पड़े होने से विद्यार्थी परेशान हैं, हम आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय के परिपूर्ण भवन की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है कहीं ग्राउंड में कड़बी पड़ी है तो कहीं गोबर और ईंधन के ढेर लगे हुए हैं अतिक्रमणकारियों ने पूरे विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय कक्षा पांचवी तक का है और जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे लेकिन पिछले लगभग 3 सालों से विद्यालय बंद पड़ा है जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को गांव से लगभग 10-15 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए पैदल जाना पड़ता है इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक को भी कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुके हैं और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है विद्यालय उन्हें शुरू किया गया है और ना ही विद्यालय से अतिक्रमण हटाया गया है धीरे-धीरे हो जाएगा और विद्यार्थी दूर करने के लिए जाते हैं जिससे परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही बच्चों को ज्यादा दूरी होने के कारण विद्यालय भेजने में हिचकिचाते है ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटवा कर विद्यालय को उन्हें शुरू किया जाए जिससे मासूम बच्चों को 10-15 किलोमीटर दूर जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा विद्यार्थियों को अपने गांव में ही शिक्षा मिल जाएगी तो उनका सर्वांगीण विकास परिपूर्ण तरीके से हो सकता है