बिजली विभाग के कर्मचारी पर कार्यवाही व ग्रामीणों से ली गई राशि वापस दिलवाने की मांग
विधायक ने अविविनिलि के मुख्य प्रबंधक को लिखा पत्र
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) बिजली विभाग के तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम कालवा बड़ा में ग्रामीणों से रुपए लेकर फर्जी कनेक्शन करने एवं विभाग द्वारा ग्रामीणों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने के मामले में मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा मुख्य प्रबंधक अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया हैं। विधायक मुरावतिया ने बताया कि विभाग का तकनीकी सहायक रामनिवास पुत्र मंगनाराम मेघवाल मकराना के कालवाबड़ा ग्राम में लगाया हुआ था। तकनीकी सहायक रामनिवास पिछले चार - पांच वर्षों से साधारण और भोले-भाले ग्रामीणों को फर्जी बिजली कनेक्शन देकर फर्जी तरीके से डिमांड नोट निकाल कर राशि अपने पास रख लेता और रसीदें भी नहीं देता था। कर्मचारी बगैर किसी फॉर्मेलिटी व कागजी खानापूर्ति के लोगों को बिजली कनेक्शन देकर मीटर भी लगा दिए। उन्होंने बताया कि कनेक्शन के ढाई साल बीत जाने पर भी लोगों के बिल नहीं आने पर डिस्कॉम में संपर्क करने पर फर्जी कनेक्शन होने की जानकारी मिली। विधायक ने बताया कि फीडर इंचार्ज रामनिवास ने केवल 5 उपभोक्ताओं से ही बिल की एवज में 2 लाख रूपए ऐंठ लिए थे और रसीद मांगने पर उपभोक्ताओं को कहता कि डरने की कोई बात नहीं है मैं हूं ना। सहायक रामनिवास के पिताजी मंगनाराम मेघवाल वर्तमान में ग्राम पंचायत भरनाई से सरपंच होने के कारण राजनैतिक रसूख रखता हैं और जनता के निहित कार्य छोड़कर बड़े बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहता है। साथ ही फीडर इंचार्ज रहते हुए रामनिवास स्वयं को अधिकारी के रूप में ही पेश करता था तथा गांव के रामकरण गुर्जर को हेल्पर रखता था। विधायक मुरावतिया ने बताया कि अब विभाग द्वारा ग्रामीणों को फर्जी कनेक्शन और बिजली चोरी का मानते हुए नोटिस जारी कर भारी जुर्माना लगा रहा हैं। ऐसे में विभाग के कर्मचारी के कृत्य की सजा भोलेभाले ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में बिजली संकट चल रहा है और सरकार को 20 रूपये प्रति यूनिट से मंहगी बिजली खरीद करनी पड़ रही है। जिसका भार अप्रत्यक्ष रूप से जनता पर ही है। डिस्कॉम बिजली छिजत कम करने के लिए काफी प्रयास करता रहा है परंतु इस कार्य में कर्मचारी बाधा उत्पन्न करते हुए एक तरह से स्वयं बिजली चोरी कर रहे है। मंहगी खरीद की बिजली के औने पौने दाम बटौर कर अपने जेब में डालते हुए सीधे तौर पर डिस्कॉम को चुना लगा रहे है। डिस्कॉम कर्मचारी द्वारा किए गए व्याप्त भ्रष्टाचार और कृत्य कतई माफी लायक नहीं है। उन्होंने कर्मचारी रामनिवास को बर्खास्त कर उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाए जाने एवं रामनिवास द्वारा ग्रामीणों से ली गई राशि वापस दिलवाने की मांग की हैं।