दिवाली के बाद अब बाजारों में सावौं की भीड
भरतपुर,राजस्थान / राजीव झालानी
बयाना (22 नवम्वर) दीपावली के त्यौहारी सीजन के बाद अब सावोैं का सीजन शुरू होने के साथ ही बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों की भीडभाड बढने लगी है। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी है। काफी संमय से सुस्त पडे बाजार फिर से गुलजार होने पर दुकानदारों के चेहरों पर रौनक लौट आई है और उन्हें अब फिर से अपना काम धंधा सुचारू चल पडने की उम्मीद बंधी है। सबसे ज्यादा भीड इन दिनों वस्त्र व्यवसाईयों, टेलरों व रेडीमेड गारमेंट व्यवसाईयों एवं सुनार व सर्राफों सहित सौंन्दर्य प्रसाधन सामग्री तथा खाध सामग्री विक्रेताओं के यहां देखी जा रही है। इनके अलावा इस बार दिवाली के साथ ही तेज सर्दी की दस्तक शुरू होने से बाजारों में गर्म व उनी वस्त्रों एवं रजाई कम्बलों की डिमांड बढने से इनके व्यवसाईयों के यहां भी ग्राहकों की भीडभाड होने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के चलते 7 माह से ठप्प पडे कामधंधे व बाजार अब फिर से गुलजार होने से उनका काम धंधा चलने व कमाई शुरू होने की उम्मीद जगी है। वहीं बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों का कहना है कि सावों के सीजन व बढती डिमांड देख कई दुकानदार व टेलर्स मनमाने रेट वसूल रहे है। मजबूरी में ग्राहक व उपभोक्ता अपनी जेब कटाने को मजबूर है।