बर्डोद-बेरापुर लिंक रोड पर गन्दे पानी का भराव बना नासुर, ग्रामीणों में रोष व्याप्त
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के समीप से बर्डोद से बेरापुर की ढाणी जाने वाले सड़क मार्ग पर बीते कुछ वर्षों से जमा गंदे पानी का भराव अब नासुर बन गया। जिसके कारण आमजन के साथ साथ विधार्थी वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के हालात ये हैं कि परिवार में मृत्यु हो जाने पर शवयात्रा को शमशान घाट मे अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए घुटनो तक पानी में होकर ले जाना पड़ता है। तत्कालीन ग्राम पंचायत बर्डोद के सरपंच सुनील भारद्वाज के अथक प्रयासों ए़ंव पूर्व श्रममंत्री डा जसवंत सिंह यादव की अभिशंषा पर भिवाड़ी यूआईटी द्वारा निर्मित करीब पचास लाख रू की लागत से बनी डामर सड़क का कुछ दुरी तक नामोनिशान ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर घरों से उपभोग के बाद निकलने वाले गंदे पानी,ए़ंव बारिश के पानी का निकास नालपुर जाने वाले मार्ग पर था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण पानी का निकास मार्ग बंद हो गया। जिसके कारण गंदे पानी का भराव होने लगा। इस संदर्भ में ग्रामीणों ए़ंव पूर्व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अनेकों बार लिखित, मौखिक, शिकायत देकर समस्या समाधान करने की मांग भी की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाद में ग्रामीणों द्वारा विधायक, सांसद, मंत्री को समस्या समाधान करने की मांग करने के बाद बहरोड़ के तत्कालीन एसडीएम संतोंष कुमार मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बर्डोद ए़ंव उपखंड प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस जाप्ता के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई थी। मौके पर तत्कालीन एसडीएम ने ग्राम पंचायत बर्डोद को गंदे पानी के भराव की समस्या समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के मौखिक निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक मार्ग पर गंदे पानी के भराव की समस्या बनी हुई है। गन्दे पानी के भराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। फलस्वरूप मौसमी बिमारीयां फैलने की आशंका बनी हुई है। बदहाल सडक मार्ग के क्षेत्र में रहने वाले डा सुरजभान सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य परमीत सैनी, बलराम डेयरी, राजु वर्मा, पूर्व पंच मंगल राम, सोनु , सुनील सैनी, महेंद्र, प्रकाश, लालाराम, नरेश, टीटु शर्मा, ललित सैन, बालकिशन, सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों ए़ंव जनप्रतिनिधियो से तत्काल ही समस्या समाधान करने की मांग की है।