आमेसर में हुआ भक्तिमय, हरिबोल प्रभात फेरियों का संगम
आसीन्द (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुखमेघवंशी) भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील के ग्राम आमेसर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हुआ हरि बोल प्रभात फेरियों का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा। ग्रामीण रामनिवास हलवाई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा प्रभात फेरियों का आयोजन रखा गया है जिसमें आसपास के करीब 200 गांव की प्रभात फेरियां हिस्सा ले रही है जिससे आमेसर गांव हरि में हो गया है।
ग्रामीण लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरियों के आयोजन से ग्राम में धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी एवं लोग धर्म की ओर अग्रसर होंगे लक्ष्मण शर्मा ने बताया की आज सुबह से प्रभात फेरियों का आना शुरू हो गया। जिससे संपूर्ण ग्राम हरिमय हो गया। जगह जगह प्रभात फेरियों के स्वागत द्वार बनाए गए एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के द्वारा नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई है
आमेसर नागरिकों द्वारा हर प्रभात फेरी संघ पर पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया जा रहा है विभिन्न गांव से आए प्रभात फेरी संघ द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है एवं भजनों के आनंद से श्रोता डीजे की धुन पर नाच गान का भरपूर आनंद ले रहे हैं प्रभात फेरियों द्वारा गांव की परिक्रमा करने के पश्चात भोजन की व्यवस्था रखी गई है उसके बाद प्रत्येक प्रभात फेरियों को सदस्यों को विदा किया गया।