दो चिकित्सा टीमो के मध्य खेला गया क्रिकेट मैत्री मैच
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शनिवार को शाहपुरा में चिकित्सा विभाग की दो टीमों जहाजपुर हॉस्पिटल एवम् सेटेलाईट हॉस्पिटल शाहपुरा की टीमों के मध्य स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में एक क्रिकेट मैच खेला गया कंपाउडर कैलाश कोली की कप्तानी में सैटेलाइट हॉस्पिटल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 151 रन बनाए जिसमें मेल नर्स भूपेंद्र मीणा ने 26, परवेज़ उर्फ हैप्पी ने 44 रन, सलामी बल्लेबाज विमल खटीक के आल राउंडर प्रदर्शन में 11रन बनाए तथा 3 विकेट झटके एवम् सलामी बल्लेबाज नरेश सैनी ने आल राउंडर प्रदर्शन में 30रन बनाए तथा 2 विकेट भी लिए, जवाब में खेलने उतरी जहाजपुर हॉस्पिटल की टीम 136 रन बना कर आऊट हो गई जिसमें डॉ ऋषि टेलर ने सर्वाधिक नाबाद 56 रन बनाए लेकिन सैटेलाइट क्रिकेट टीम 14 रन से विजेता रही मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी डॉ ऋषि टेलर को प्रदान की गई, इससे पूर्व मैच का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ हुआ, मैच में सैटेलाइट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधीक्षक नवींद्र जैन ने टॉस कराया एवम् शाहपुरा के सीनियर क्रिकेटर गौतम सिंह,राजेन्द्र व्यास,संजय सर्वा के साथ सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभ कामनाएं प्रदान की, समापन समारोह मै शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की टीम प्रभारी एवम् मेंटर उत्सव सोमानी ने सभी का आभार जताया टीम के स्कोरर एवं अंपायर राजू खटीक थे