मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान, गांधी स्कूल के विधार्थीयों ने फहराया परचम

Jul 30, 2020 - 02:40
 0
मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान, गांधी स्कूल के विधार्थीयों ने फहराया परचम

बयाना भरतपुर

बयाना 29 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में यहां के गांधी विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय के मेधावी छात्र छात्राओं ने अपनी योग्यता का परचम फहराकर अपने परिवार व विधालय सहित कस्बे का नाम रोशन किया है। इस विधालय के करीब एक दर्जन छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में विशेष अंक प्राप्त किए है। मेधावी छात्र छात्राओं को बुधवार को विधालय परिसर मेें वरिष्ठ पत्रकार राजीव झालानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के निर्देशक रूपेन्द्र शर्मा ने की व सेवानिवृत प्राचार्य राधेश्याम गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पाराशर व अंजलि गोयल ने किया। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि देश के भविष्य का भार ऐसे ही मेधावी विधार्थीयों के कंधो पर आने वाला है और उन्हें कडी मेहनत व लगन के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना व देश का भविष्य संभालने के लिए काम करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक ने बताया कि इस विधालय में संस्कारित व व्यवहारिक शिक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। इस विधालय में न्यूनतम फीस पर भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानाचार्य मोहनस्वरूप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विधालय के 10वीं कक्षा की छात्रा महक गुप्ता ने 95.83 प्रतिशत,मयंक उपाध्याय ने 94.50 प्रतिशत, निखिल सिंघल ने 92.83 प्रतिशत, तन्मय गोयल ने 87.33 प्रतिशत, कनिका शर्मा व विकास पचैरी ने 86.67 प्रतिशत, शुभम गुप्ता ने 85.83 प्रतिशत, सजल गुप्ता ने 82.67 प्रतिशत, पुलकित गोयल ने 81.17 प्रतिशत,कीर्ती गुप्ता ने 79.67 प्रतिशत, खुशी अग्रवाल ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।  

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow