विद्युत जीएसएस की अर्थिंग फेल होने से कई गांवों की विद्युत सप्लाई ठप्प
अलवर,राजस्थान
सकट (राजगढ़-10 नवंबर) कस्बे मे स्थित विद्युत जीएसएस में पानी की कमी के कारण आए दिन विद्युत अर्थिंग फेल हो जाने के कारण कई गांवो की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। विद्युत जीएसएस के कर्मचारियों ने बताया कि सकट विद्युत जीएसएस परिसर में लगी पानी की बोरिंग गत 3 वर्षों से पानी के अभाव में सूखी पड़ी हुई है। ऐसे में यहां पानी का टैंकर मंगवा कर विद्युत अर्थिंग में पानी डाला जाता है। लेकिन पानी के टैंकरों से पूर्ण रूप से विद्युत अर्थिंग की पूर्ति नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों सहित थानागाजी के क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा से सकट विद्युत जीएसएस में पानी की बोरिंग खुदवाने की मांग की है। ताकि जीएसएस में विद्युत अर्थिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट