2 साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) पिछले 2 साल से फरार चल रहे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी खुर्शीद को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जिसे न्यायाधीश ने पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश जारी किए हैं। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि दिनांक 24 जून 2019 को प्रार्थी खुर्शीद पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेंव उम्र 25 साल निवासी थाना गोविंदगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गुड़गांव जाने के लिए अपने घर से रवाना हुआ था। सुबह करीब 6:30 बजे वह किसी दोस्त की बाइक पर गोविंदगढ़ से रामगढ़ पहुंच गया। जिसके बाद बस व अन्य साधन का कस्बे में स्थित गोविंदगढ़ मोड़ पर खड़े होकर इंतजार करने लगा ।इतने में ही गोविंदगढ़ की तरफ से एक बोलेरो आई। जिसका चालक सवारियों को बिठाने लगा,उसमे पीड़ित खुर्शीद व उसके साथ खड़े अन्य 3 लोग भी बैठ गए।
थोड़ी आगे जाते ही गाड़ी में एक व्यक्ति ने प्रार्थी के सर पर कट्टा लगा दिया और जेब में रखे हुए चार सौ रुपए व मोबाइल छीन लिया, विरोध जताने पर उन्होंने कट्टे से पीड़ित के सर पर वार भी किया,जिससे हल्की चोट भी आई।इसके बाद वह सभी आरोपी पीड़ित को बीजवा से आगे रोड के बगल में पटक कर चले गए। इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।जिस पर कार्यवाही करते हुए सोमवार शाम करीब 7:00 बजे स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी खुर्शीद पुत्र जमील उम्र 33 साल निवासी थाना सीकरी जिला भरतपुर को रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ललावंडी में स्थित बस स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायाधीश ने उसे पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दे दिए हैं।