मुख्यमंत्री से ब्याज माफियाओं से जान माल की गुहार, एक लाख के मांग रहा ग्यारह लाख
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुर निवासी युवक महावीर कुमार अठारिया (शर्मा) ने ब्याज माफिया द्वारा प्रताडित कर जान से मारने एवम् रूपये नहीं देने पर परिवार के साथ अप्रीय वारदात को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके दस्तावेज दिलानें एवम् सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से मिलकर उनके उपर हो रहे अत्याचार को लेकर परिवार सहित उपस्थित होकर रक्षा करने की गुहार लगाई है। इस पर पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन आरोपियों द्वारा उच्च रसुखात के चलते पीड़ित का भय एवं डर के माहोल में अपना जीवन जी रहा है पीड़ित परिवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक को जान माल की सुरक्षा कराने एवं कार्यवाही नहीं होने पर ईच्छा मृत्यु की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों से मैनें साढे तीन लाख रूपये 2 रुपए सैकडा के हिसाब से उधार लिए थे जो कि वर्ष 2017 में उसे चुकता कर दिया था। इसके पश्चात हमारा उनसे कोई लेनदेन नहीं हुआ जबकि उनके कागजात जमीन की रजिस्टरी,खाली चैक एवं खाली स्टाम्प की मांग करने पर पीड़ित के पडौसी होने के नाते आरोपियों ने बाद में देने की बात कही थी लेकिन कोरोना काल में पीड़ित का मुख्य व्यवसाय ड्राईविंग एवं निजि कार्य होने से प्रार्थी द्वारा रखे कागजात के हिसाब से जरूरत पडने पर 3 अप्रैल 2020 को एक लाख रूपये लिये आरोपियों द्वारा कागजातो का फायदा उठाने एवं कोरोना काल में परिवार एवं रोजी रोटी का संकट के चलते समय पर ब्याज नहीं देने के कारण आदतन अपराधी आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके परिवार को धमकी दी कि समय पर रूपये नहीं चुकाने पर अब तुम लोगो को पूर्व से लेकर अब तक 5 रूपये सैकडा के हिसाब से टोटल 11.00 ग्यारह लाख चुकाने होगें जिस पर प्रार्थी ने 5 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। लेकिन अब आरोपी लगातार धमकियॉ दे रहे है, ऐसी स्थिति में पीडित परिवार ने आरोपियों से पडौसी होने का हवाला देने एवं गांव के होने की बात कहकर मूल धन जो कि मात्र एक लाख रूपया बकाया है का पैसा 2 रूपये सैकडा से देने की बात कहने पर आरोपियों ने प्रार्थी परिवार पर हमला किया एवं धमकी दी कि हम पुलिस में रह चुके है कानून एवं प्रशासन हमारा कुछ नहीं कर सकता है तुमने अगर समय पर ग्यारह लाख नहीं चुकाये तो तुम्हे जान से हाथ धोना पडेगा तथा तुम्हारे द्वारा दिये चैक एवं स्टाम्प का दुरूपयोग कर तुम्हें जेल में सडा देगें तथा तुम्हारा घर एवं सम्पत्ति इसके पेटे जमा करानी होगी।