11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने 10 दिसम्बर से पट्टा वितरण अभियान के बहिष्कार की दी चेतावनी
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर बुधवार को ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर के नेतृत्व में विकास अधिकारी डॉ अरविंद चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आज 8 दिसम्बर से सरकार के पट्टा वितरण अभियान में असहयोग करने तथा 10 दिसंबर से पट्टा वितरण अभियान का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर का कहना है कि प्रदेश के सभी ग्राम विकास अधिकारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत 3 बर्षो से लगातार संघर्षरत है। लेकिन सरकार ग्राम विकास अधिकारियों की न्यायोचित बाघों की लगातार उपेक्षा कर रही है। सरकार के इस रवैये से त्रस्त होकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आव्हान पर आज 8 दिसंबर से पट्टा वितरण अभियान में असहयोग करने तथा 10 दिसंबर से पट्टा वितरण अभियान का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में,भगत सिंह हरीश कुमार, विक्रम सिंह, सतवीर सिंह, राजेश आदि ग्राम विकास अधिकारी शामिल थे।