दसवीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं का किया लिटिल फ्लावर स्कूल परिवार ने सम्मान
रामगढ़/ अलवर /अमित भारद्वाज :- लिटिल फ्लावर स्कूल की विजन शाखा अलवर में दसवीं बोर्ड 2022 में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र चंद्रकांत पुत्र देवी राम ने 95.83 % अंक प्राप्त कर रामगढ़ खंड में हिंदी माध्यम में टॉप किया साथ ही लखविंदर कौर पुत्री स्वर्ण सिंह ने 95.50 % अंक प्राप्त कर अंग्रेजी माध्यम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इनके अतिरिक्त छात्रा मुस्कान पुत्री हसन सरदार ने 95% अभिमन्यु पुत्र सुनील कुमार व अनामिका पुत्री अजय भारद्वाज ने 93% प्रतिशत निशा पुत्री आजाद ने 92.50%,मिलन पुत्री राजेश जांगिड़ व सिमरप्रीत कौर पुत्री श्री विक्रम सिंह ने 90.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक प्रदीप कुमार बख्शी व प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान व उत्साहवर्धन किया l
मौके पर मौजूदरामगढ़ पत्रकार अमित भारद्वाज पर विजन शाखा के प्रमुख संजीव चौहान, प्रधानाध्यापक भगत सिंह, व्याख्याता राजेंद्र कुमार, गिर्राज सैनी भगवान सैनी सुनील शर्मा राकेश कुमार शिवानी यादव, वत्सराज, हेमलता, व बच्चों के उत्तर अभिभावक श्री देवी राम, हसन सरदार, धर्म सिंह जी पूर्व सरपंच निकच, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, इकबाल सिंह, अजय भारद्वाज आदि उपस्थित रहे